पंजाब में बारिश ,हिमाचल में बर्फ मौसम ने ली करवट


नई दिल्ली 30 मार्च  देश के मैदानी राज्यों में जहां धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं पहाड़ी राज्यों में अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में अभी भी बर्फबारी जारी है और तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मनाली में बर्फबारी जारी है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के रोहतांग के अटल टनल पर ताजा बर्फबारी हुई है।
पंजाब में एक बार फिर मौसम बदल गया है। तेज हवाओं के साथ कई जगह पर हल्की बारिश व ओले गिरे हैं। मौसम विभाग की तरफ से राज्य के सभी जिलों के येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मानसा व संगरूर में येलो व शेष सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। विभाग के मुताबिक इस दौरान ओले गिरने, बिजली चमकने व 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, आंधी व तूफान चलने के संभावना है। ऐसे में राज्य के शहरों में न्यूनतम तापमान बदलने के आसार है। मौसम विभाग की तरफ से लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।