महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतारा में जनसभा को किया संबोधित 

सतारा (महाराष्ट्र), 29 अप्रैल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतारा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "2013 में जब भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया तो मैं रायगढ़ के किले पर चला गया और कोई भी काम शुरू करने से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि के सामने ध्यानस्त होकर वहां बैठा था... उस समय मुझे जो प्रेरणा, ऊर्जा मिली, आशीर्वाद मिला उसी की बदौलत मैं पिछले 10 साल उन्हीं आदर्श विचारों को जीने का प्रयास करता हूं। आज भी विश्व में जब भी नौसेना की चर्चा होती है तो छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम लिया जाता है लेकिन इतने सालों तक आज़ाद भारत के नौसेना के झंडे में अंग्रेजों का निशान था। NDA सरकार ने, मोदी ने उस निशान को हटाया... और उसमें छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतीक को स्थान दिया।