न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास


नई दिल्ली, 10 मई - T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट में हलचल देखने को मिली है. ये हलचल कॉलिन मुनरो के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर से जुड़ी है. 37 साल के मुनरो ने T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह नहीं मिलने के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर दी. उनका इंटरनेशनल करियर 123 मैचों का रहा, जिस दौरान उन्होंने अपने देश के लिए T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक और सबसे तेज अर्धशतक बनाने जैसे हैरतअंगेज रिकॉर्ड अपने नाम किए.बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ अपनी ही सरजमीं पर खेला था. 4 साल पहले खेले उस मुकाबले में कॉलिन मुनरो ने 6 गेंदों पर 15 रन बनाए थे. 65 T20 इंटरनेशन, 57 वनडे और 1 टेस्ट मैच समेत न्यूजीलैंड के लिए कुल 123 मैच खेलकर मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं और 7 विकेट लिए हैं.