पाकिस्तान: एंटी नारकोटिक्स फोर्स ने 280 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ किए बरामद 

इस्लामाबाद, 13 मई- पाकिस्तान की एंटी-नारकोटिक्स फोर्स ने देश के विभिन्न इलाकों में कार्रवाई करते हुए 280 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ बरामद किए हैं और 16 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। जारी एक बयान में कहा गया है कि फोर्स ने 10 अलग-अलग ऑपरेशन चलाए। देश की संघीय राजधानी इस्लामाबाद में अलग-अलग अभियानों में 160 किलोग्राम से अधिक हशीश, 3.6 किलोग्राम अफ़ीम और 2 किलोग्राम मेथमफेटामाइन बरामद किया गया है। देश के उत्तर-पश्चिम में पेशावर शहर के रिंग रोड इलाके के पास से गिरफ्तार किए गए एक आरोपी के कब्जे से 72 किलोग्राम हशीश बरामद की गई। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में आगे की कार्रवाई जारी है।