अपदस्थ पीएम शेख हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी, सुनाई मौत की सजा

बांग्लादेश में आज अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के मुकदमे में न्यायाधिकरण अपना फैसला सुना रहा है। इस मामले पर पूरी दुनिया की नजरें हैं क्योंकि सरकारी अभियोजकों ने मृत्युदंड की अपील की है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री को पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों में आरोपी बनाया गया है। कानून व्यवस्था से जुड़ी चिंताओं के बीच सेना व बीजीबी को अलर्ट रखा गया है।

#पीएम शेख हसीना