टी-20 वर्ल्ड कप 5 जून भारत का मुकाबला आयरलैंड से होगा


मुंबई, 14 मई -अगले कुछ हफ्ते क्रिकेट के लिहाज से बेहद अहम होने वाले हैं। 26 मई को चेन्नई में आईपीएल के 17वें सीजन का फाइनल खेला जाएगा और इसके ठीक छह दिन बाद टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगी। यूएस-वेस्टइंडीज में होने जा रहे इस वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। बोर्ड के सचिव जय शाह ने बताया कि भारतीय टीम दो जत्थों में वर्ल्ड कप के लिए रवाना होगी। जिन खिलाड़ियों की टीमें आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएंगी, वो खिलाड़ी कोचिंग स्टाफ के साथ 24 मई को फ्लाइट पकड़ेंगे। बाकी टीम 26 मई को आईपीएल फाइनल के बाद रवाना होगी। यहां बताना जरूरी हो जाता है कि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका पहला सामना आयरलैंड से होगा।
IPL से बाहर होने वाली टीमों के खिलाड़ी गए
जय शाह ने लीग राउंड में उन खिलाड़ियों को आराम देने से इनकार कर दिया जिनकी टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का कोई मौका नहीं है। उन्होंने कहा कि आईपीएल उभरते खिलाड़ियों के लिए अपने टी-20 कौशल को निखारने का एक शानदार अवसर था। शाह ने कहा, 'देखिए उस दिन ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने दूसरे दिन कितना अच्छा खेला। अगर जसप्रीत बुमराह को हेड को गेंदबाजी करने का मौका मिलता है, तो अभ्यास करने का इससे बेहतर मौका क्या होगा?'