तमिलनाडु के तेनकासी में ओल्ड कोर्टालम झरने में देखा गया पानी का तेज बहाव 

तेनकासी, 17 मई - तमिलनाडु के तेनकासी में ओल्ड कोर्टालम झरने में पानी का तेज बहाव देखा गया। जनता को अस्थायी रूप से झरने में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। तमिलनाडु अग्निशमन एवं बचाव विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।