केरल: दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण मेनिंगोएन्सेफलाइटिस से पांच साल की बच्ची की मौत


मल्लपुरम (केरल): 21 मई केरल के मलप्पुरम जिले में दूषित पानी में पाए जाने वाले अमीबा के कारण हुए दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण 'अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस' से पीड़ित पांच वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान में सोमवार की रात बच्ची की मौत हो गई। यहां उसका एक सप्ताह से अधिक समय से इलाज चल रहा था। बच्ची मून्नियुर पंचायत की निवासी थी।