केरल में आरएसएस कार्यकर्ता आनंदू अजी की मौत को लेकर विरोध-प्रदर्शन तेज 



कोट्टायम, 16 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े 26 वर्षीय आनंदू अजी की मौत को लेकर युवा कांग्रेस और 'डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को केरल के कोट्टायम में अलग-अलग विरोध-प्रदर्शन किया और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। 
     कोट्टायम जिले के थंपलक्कड़ निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजी नौ अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम के थम्पनूर स्थित एक लॉज में मृत पाए गए थे। बताया गया कि उनका परिवार लंबे समय से आरएसएस से जुड़ा हुआ था।     
डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने पोनकुन्नम में विरोध मार्च निकाला। उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ता बताए जा रहे निधीश मुरलीधरन को अजी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया और उसकी गिरफ्तारी की मांग की। वामपंथी युवा संगठन ने कोट्टायम में कुछ आरएसएस नेताओं के खिलाफ जांच की मांग भी की।   
  विरोध के बाद, डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने कंजिरापल्ली के पास कप्पड़ स्थित मुरलीधरन की दुकान तक मार्च निकाला। हालांकि, दुकान बंद थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर परिसर के सामने लगे एक साइनबोर्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया।      अजी ने 15 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसे सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर साझा किया गया था। 

#केरल