कश्मीर:शोपियां और पहलगाम में लोगों ने हिम्मत की:उमर अब्दुल्लाह
कश्मीर, 21 मई - नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने कहा "शोपियां और पहलगाम में लोगों ने हिम्मत की। वोट का अधिकार का इस्तेमाल किया। इसमें केंद्र सरकार को कोई श्रेय नहीं जाता। अगर वह वोट प्रतिशत बढ़ने को 370 से जोड़ना चाहते हैं तो 1990 से पहले चुनाव में वोट प्रतिशत इससे अधिक क्यों रहा?"
#कश्मीर:शोपियां