प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजीपुर में जनसभा को किया संबोधित 

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 25 मई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे गाजीपुर का सामर्थ्य क्या है यह इतिहासकारों से ज्यादा देश की सीमाओं को पता है। यह सब पराक्रम और शौर्य की गाथाएं बताती है। काम लटकाने और हक मारने में कांग्रेस को महारत हासिल है, इन्होंने हमारे सेना के वीर जवानों को 'वन रैंक-वन पेंशन' तक नहीं मिलने दिया था, यह तब लागू हुई जब मोदी आया... जब 2013 में भाजपा ने मुझे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया तब मैंने कहा था कि मैं 'वन रैंक-वन पेंशन' लागू करूंगा। कांग्रेस वाले घबरा गए और आनन-फानन में देश की आंख में धूल झोंकते हुए 500 करोड़ रुपये बजट में डाल दिया और कह दिया कि OROP करेंगे...  जब मैं आया तब मैंने कहा कि मैं तो इसे लागू करूंगा, OROP लागू करने में अब तक सवा लाख करोड़ रुपये पूर्व सैनिकों के खाते में जमा करा दिए गए हैं, सवा लाख करोड़ की जरूरत और उसके सामने 500 करोड़ का ड्रामा धोखा है या नहीं।