प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वामे नक्रूमा मेमोरियल पार्क (केएनएमपी) में श्रद्धांजलि अर्पित की


अक्रा, 3 जुलाई -   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वामे नक्रूमा मेमोरियल पार्क (केएनएमपी) में श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ घाना की उप राष्ट्रपति प्रोफेसर नाना जेन ओपोकू-अग्यमांग भी मौजूद रहीं।
केएनएमपी घाना के प्रमुख नेता ओसागयेफो डॉ. क्वामे नक्रूमा को समर्पित है।

डॉन आर्थर द्वारा डिजाइन किए गए केएनएमपी के मकबरे में डॉ. क्वामे नक्रूमा और उनकी पत्नी फाथिया नक्रूमा के पार्थिव शरीर रखे गए हैं। बतादे घाना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां की राजधानी अक्रा पहुंचे तो उनका एक खास पड़ाव रहा एनक्रूमा मेमोर‍ियल पार्क (Nkrumah Memorial Park). यह स्मारक घाना के पहले राष्ट्रपति और स्वतंत्रता संग्राम के नायक क्वामे एनक्रूमा की याद में बनाया गया है

. क्वामे एनक्रूमा को अक्सर घाना का महात्मा गांधी कहा जाता है. एनक्रूमा न सिर्फ अफ्रीका के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक थे, बल्कि उनका भारत और महात्मा गांधी से गहरा वैचारिक जुड़ाव भी था.

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी