'नेम प्लेट' विवाद:नाम प्रर्दशित करना विक्रेता का फर्ज है:उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
लखनऊ, 3 जुलाई - उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कांवड़ यात्रा 'नेम प्लेट' विवाद पर कहा, "समाजवादी पार्टी के लोग लगातार अनर्गल बयानबाजी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा पर कर रहे हैं, जो बहुत निंदनीय है...हमारी प्रतिबद्धता प्रदेश में व्यवस्थित सकुशल कांवड़ यात्रा को लेकर है।
हर क्रेता का अधिकार है कि वो जाने कि किस व्यक्ति से वो सामान खरीद रहा है, उसकी पहचान क्या है। नाम प्रर्दशित करना विक्रेता का फर्ज है...इस तरह की बयानबाजी को प्रदेश के लोग कभी स्वीकार नहीं करेंगे...हम हर तरह से प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बनाए रखेंगे..."
#उपमुख्यमंत्री