केंद्र में एक बार फिर बनेगी भाजपा सरकार - मनोहर लाल खट्टर
करनाल, 2 जून (कुलदीप सैनी) - हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज करनाल के क़स्बा इंद्री पहुंचे जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में हुए लोकसभा चुनाव की समीक्षा भी की गई वहीं पर उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने लोकसभा में प्रत्येक बूथ पर जाकर के कार्य किया है। इसी प्रकार से आने वाले विधानसभा में भी वह अपने जोश को बरकरार रखते हुए ज्यादा कार्य करेंगे ताकि तीसरी बार फिर हरियाणा में भाजपा की सरकार बने। उन्होंने कहा कि 4 तारीख को मतगणना में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी के किस बूथ से भाजपा को वोट कितनी ज्यादा वोट मिली है उन्होंने कहा कि केंद्र में फिर से एक बार भाजपा सरकार बनने जा रही है जिसमें करनाल लोकसभा का आपका सांसद पहुंचेगा । उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता हर समय तैयार रहता है क्योंकि भाजपा की नीति और नीयत बिल्कुल ठीक है। कांग्रेसी आपस में बटी हुई है कांग्रेस को चाहती है कि किसी गरीब का भला ही ना हो लेकिन एक भारतीय जनता पार्टी है जो हर अंतिम व्यक्ति तक जो भी सरकार की योजना का लाभ उसको अवश्य मिले। उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया तथा कार्यकर्ताओं को कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रही योजना को भी जन जन तक पहुंचाने का काम करें ताकि उन योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले।