मुंबई: अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान पथराव में 10 से अधिक पुलिसकर्मी और नगर निकाय कर्मी घायल
महाराष्ट्र, 6 जून - उत्तर पूर्व मुंबई के पवई इलाके में बृहस्पतिवार को अतिक्रमण रोधी एक अभियान के दौरान पथराव के कारण एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) समेत 10 से अधिक पुलिसकर्मी और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के कुछ कर्मचारी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना यहां हीरानंदानी अस्पताल के पास जय भीम नगर झुग्गी बस्ती इलाके में अपराह्न एक बजे हुई।
#मुंबई: अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान पथराव में 10 से अधिक पुलिसकर्मी और नगर निकाय कर्मी घायल