चंडीगढ़ में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, जमीनी विवाद का मामला

चंडीगढ़, 11 जून- हरियाणा के जींद का रहने वाला विक्रम ढिल्लों नाम का शख्स चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में बस स्टैंड के पास एक निजी कंपनी के टावर पर चढ़ गया। जानकारी के मुताबिक वह मानसा में चल रहे अपने ज़मीनी विवाद के चलते टावर पर चढ़ा हैं। टावर पर चढ़े हरियाणा के विक्रम ढिल्लो ने कहा कि वह पिछले कई सालों से न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है। उसने सीएम भगवंत मान से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन मिलने का समय नहीं दिया गया। इस संबंध में उसने पंजाब के सरदूलगढ़ थाने में शिकायत दी थी। वहां भी जब कोई न्याय नहीं मिला तो मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा।