चंडीगढ़ मेंटल अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी 

चंडीगढ़, 12 जून (संदीप सिंह)- चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित अस्पताल एंड मेडिकल कॉलेज मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। इसके बाद अस्पताल के आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है और चंडीगढ़ पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।