महाराजा रणजीत सिंह की बरसी पर पाकिस्तान जाने वाले सिख दल को मिले वीजे, 23 के कटे नाम

अटारी, (अमृतसर) 14 जून, (जसवंत सिंह जस/राजिंदर सिंह रूबी)- शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की बरसी मनाने के लिए हर साल की तरह गुरुद्वारा डेरा साहिब लाहौर पाकिस्तान के पास जाने वाले भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को मुस्लिम समुदाय की ईद की छुट्टी के कारण दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने एक सप्ताह पहले ही वीजा जारी कर दिया है, जिनमें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भेजे गए 340 पासपोर्ट में से 23 भारतीय तीर्थयात्रियों के नाम काट दिए गए हैं और 317 को वीजा दे दिया गया है। भारत से बरसी मनाने के लिए 21 जून को सिख तीर्थयात्री अटारी वाघा सीमा के माध्यम से पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे।