Bihar Election: सुशासन की सरकार ने बिहार में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की - PM Modi

भागलपुर (बिहार), 6 नवंबर - एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी इनका (कांग्रेस-राजद) सत्ता से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी ये एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं। कांग्रेस के नामदार अपनी रैलियों में राजद नेताओं का ज़िक्र तक नहीं करते।  राजद नेताओं की घोषणाओं पर कांग्रेस नेता चुप रहते हैं। पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस के नामदार दावा कर रहे थे कि उनकी पार्टी बड़ी है, लेकिन राजद ने कांग्रेस के नामदार के अहंकार को चुनौती दी और अब ये एक-दूसरे को मारने में लगे हैं और कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर CM पद की उम्मीदवारी चोरी कर ली। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण का मतदान और मतदाताओं का उत्साह, मतदान की एक अद्भुत तस्वीर उभर रही है। लोगों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया है। बिहार की बेटियां आज बिहार को जंगलराज से दूर रखने के लिए दीवार बनकर खड़ी हैं। सुशासन की सरकार ने बिहार में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद ने दशकों तक बिहार में सरकारें चलाईं लेकिन उन्हें कभी जीविका दीदी, लखपति दीदी बनाने की याद नहीं आई, उन्होंने कभी पशुपालक बहनों के खातों में सीधे पैसे जमा करने के बारे में नहीं सोचा। यह काम NDA की डबल इंजन सरकार कर रही है, आज नीतीश कुमार की सरकार नए रोजगार शुरू करने के लिए बहनों के खातों में सीधे 10,000 रुपये जमा कर रही है।

#Bihar Election: सुशासन की सरकार ने बिहार में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की - PM Modi