राफा विस्फोट में मारे गए 8 इजरायली सैनिक 

तेल अवीव, 15 जून - दक्षिणी गाजा के राफा में आज सुबह त्रासदी हुई जब एक विनाशकारी विस्फोट में आठ इजरायली सैनिक मारे गए। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी के बाद इस इलाके में आईडीएफ के लिए सबसे घातक घटना है।