अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना 

Loading the player...


जम्मू-: 27 जून  जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू स्थित अमरनाथ यात्रा के बेस कैंप से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया।बाबा बर्फानी के दर्शनों का बेसब्री से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं की प्रतीक्षा की घड़ियां समाप्त होने वाली हैं। श्री अमरनाथ यात्रा के लिए शिवभक्तों का पहला जत्था जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री निवास से शुक्रवार तड़के चार बजे रवाना हुआ। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पूजा-अर्चना के बाद झंडी दिखाई। सभी श्रद्धालु त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच कश्मीर में आधार शिविर पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुए। इस बीच, मौसम विभाग ने 28 जून से 10 जुलाई तक वर्षा की संभावना भी जताई है। ऐसे में पूरे आसार हैं कि पहले सप्ताह यात्रा वर्षा के बीच जारी रहेगी।
पहले जत्थे में दो हजार से ज्यादा श्रद्धालु
वहीं, पहले जत्थे में शामिल होकर यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का जम्मू पहुंचने का सिलसिला दिनभर जारी रहा और यात्री निवास में बम-बम भोले के जयघोष लगते रहे। पहले जत्थे में दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं के रवाना होने की उम्मीद है। उधर, उपराज्यपाल ने पहलगाम में अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा प्रबंधों का जायजा लिया और जरूरी निर्देश भी दिए।