कर्नाटक के हावेरी जिले में वैन ट्रक से टकराई, 13 लोगों की मौत, चार घायल


हावेरी (कर्नाटक): 28 जून कर्नाटक के हावेरी में ब्यादगी तालुक के गुंडेनहल्ली चौक पर शुक्रवार तड़के एक वैन के एक ट्रक से कथित तौर पर टकरा जाने से दो बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इस हादसे में मारे गए दोनों बच्चे चार और छह साल के थे।