3 किलो हेरोइन और डेढ़ लाख ड्रग मनी के साथ तस्कर गिरफ्तार
अटारी, (अमृतसर), 1 जुलाई (राजिंदर सिंह रूबी/गुरदीप सिंह)- एसएसपी अमृतसर सतिंदर सिंह आईपीएस के निर्देशों के अनुसार थाना घरिंडा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तानी ड्रग तस्करों से जुड़े एक भारतीय ड्रग तस्कर जिसकी पहचान धरमिंदर सिंह गांव हरदो रतन नजदीक अटारी के रूप में हुई है, से तीन किलो हेरोइन, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 करोड़ रुपये है और डेढ़ लाख रुपये ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है।