दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, सुबह से खिली धूप, हल्की बारिश के भी आसार
नई दिल्ली, 7 जुलाई - दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से बादल छाए रहे। बारिश का दौर भी देखने को मिला। हालांकि, रविवार सुबह में आसमान साफ नजर आया। धूप भी निकली है। ऐसे में ये माना जा रहा कि गर्मी और उमस लोगों को परेशान करेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में 7 से 12 जुलाई तक हल्की बारिश का अनुमान है।