नोएडा में चलती बस में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
उत्तर प्रदेश, 11 जुलाई - नोएडा में एक चलती बस में अचानक आग लग गई। बस चालक में कूदकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दरअसल, नोएडा में सिटी सेंटर के पास एक बस में अचानक आग लग गई। बस में आग लगने के बाद ड्राइवर से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि इस बस में सवारियां मौजूद नहीं थी, इसलिए एक बड़ा हादसा होने से बच गया।