अरबपतियों पर संपत्ति कर के विषय पर अपना रुख बताएं प्रधानमंत्री: कांग्रेस


नयी दिल्ली: 12 जुलाई कांग्रेस ने अरबपतियों पर संपत्ति कर लगाने के संदर्भ में जी20 की बैठक में चर्चा करने के सुझाव संबंधी खबर का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्पष्ट करना चाहिए कि इस बारे में उनका क्या रुख है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि अगर भारत में अरबपतियों पर संपत्ति कर लगाया जाता है तो इससे हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा जिसका उपयोग स्कूलों, अस्पतालों, नवीकरणीय ऊर्जा और कई अन्य आवश्यक निवेश के लिए किया जा सकेगा।