कल इंदौर (मध्य प्रदेश) जाएंगे अमित शाह
नई दिल्ली, 13 जुलाई- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 'एक माता मां के नाम' कार्यक्रम में भाग लेने और राज्य के 55 जिलों के लिए 55 उत्कृष्टता महाविद्यालयों का उद्घाटन करने के लिए 14 जुलाई को मध्य प्रदेश के इंदौर का दौरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर जिले में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं सुरक्षा व्यवस्थाएं की जा रही हैं। शाह 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले पहले व्यक्ति होंगे, जिसके तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के रेवती शूटिंग रेंज के परिसर में रिकॉर्ड 11 लाख पेड़ लगाए जाएंगे।