अनंत-राधिका वेडिंग: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने अपने पति संग 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में हुईं शामिल
मुंबई, 13 जुलाई - अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने अपने पति श्रीराम नेने के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचीं।