कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय वायुसेना ने एयर शो का किया आयोजन
नई दिल्ली, 14 जुलाई - कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय वायुसेना ने मानवीय साहस और कौशल का प्रदर्शन करते हुए एक एयर शो का आयोजन किया। एयर वॉरियर ड्रिल टीम की शानदार हरकतों के बाद स्काई डाइविंग टीम आकाश गंगा का साहसिक प्रदर्शन, राफेल, जगुआर, AN-32 और डोर्नियर की शानदार फॉर्मेशन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सरसावा एयरफोर्स स्टेशन के आसमान में Su-30 MKI द्वारा कम ऊंचाई पर हवाई करतब दिखाना एक शानदार समापन था।