भोपाल में मध्य से भारी वर्षा होने की संभावना है- अभिजीत चक्रवर्ती
भोपाल, 14 जुलाई - IMD वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया, "पिछले 24 घंटों में पूरे मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं... इंदौर में 67 MM, भोपाल में 7 MM जबलपुर में 12 MM वर्षा हुई है... बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने के बाद जिस तरह की बारिश होनी चाहिए थी वैसा नहीं हुआ है... मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में भारी वर्षा देखने को मिल सकती है... संभावना है कि भोपाल में मध्य से भारी वर्षा होने की संभावना है।