पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडियन न्यूज पेपर सोसायटी सचिवालय की इमारत का किया उद्घाटन
नई दिल्ली, 14 जुलाई- मुंबई में इंडियन न्यूज पेपर सोसाइटी (आई.एन.एस.) सचिवालय की इमारत का उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ आई.एन.एस. के अध्यक्ष राकेश शर्मा (आज समाज), ऐम्ज़ैक्टिव सदस्य सरविंदर कौर चीफ ऐम्ज़ैक्टिव 'अजीत' प्रकाशन समूह, लोकमत से विजय दारदा, जागरण से महिंद्र मोहन गुप्ता, चढ़दी कला से जगजीत सिंह दर्दी, टाइम्स ऑफ इंडिया से मोहित जैन, मलायम मनोरमा से जयंत मैथ्यू, इनायडू से आई. वेंकट, बम्बे समाचार से एच. कामा व अन्य उपस्थित थे।