तमसा नदी हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की सजीव धारा है- PM मोदी
नई दिल्ली, 25 जनवरी - 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "तमसा नदी को लोगों ने नया जीवन दिया है, तमसा केवल एक नदी नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की सजीव धारा है। अयोध्या से निकलकर गंगा में समाहित होने वाली यह नदी कभी इस क्षेत्र के लोगों के जन-जीवन की धुरी हुआ करती थी लेकिन प्रदूषण की वजह से इसकी अविरल धारा में रुकावट आने लगी थी। यहां के लोगों ने इसे एक नया जीवन देने का अभियान शुरु किया। नदी की सफाई की गई, उसके किनारों पर पेड़ लगाए गए।
#तमसा नदी
# सांस्कृतिक
# आध्यात्मिक
# PM मोदी

