दिए गए आरक्षण के अनुसार भर्तियां भी हो रही हैं - सीएम एकनाथ शिंदे
बारामती, 14 जुलाई - मराठा आरक्षण पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "जैसा कि हमने कहा, ओबीसी या किसी अन्य समुदाय को वंचित किए बिना मराठा समुदाय को 10% आरक्षण दिया गया था। अब यह मामला अदालत में है, कई लोग कोशिश कर रहे हैं लेकिन अदालत ने उन्हें स्थगन नहीं दिया है। दिए गए आरक्षण के अनुसार भर्तियां भी हो रही हैं... न्यायमूर्ति शिंदे समिति मराठवाड़ा में कुनबी प्रमाण पत्र पर काम कर रही है। सरकार कल की बैठक में सामने आए कई मुद्दों पर भी काम कर रही है..."