गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आतंकियों से कहा, सुधर जाओ, नहीं तो!
अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर, 14 जुलाई- गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि यह प्रधानमंत्री मोदी का भारत है। या तो तुम (आतंकवादी) नरक में जाओगे, या तुम्हें ज़मीन से 7 फीट नीचे दफनाया जाएगा। या तो तुम अपने आप को पुलिस के हवाले कर दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा। अपना जीवन किसी अच्छे उद्देश्य के लिए समर्पित करें। भारत अब आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है।