1984 सिख विरोधी दंगा मामले में अदालत में हुई सुनवाई पर वकील एच एस फुल्का ने दी प्रतिक्रिया
दिल्ली ,19 जुलाई : दिल्ली में 1984 सिख विरोधी दंगा मामले पर वकील एच एस फुल्का ने कहा कि जगदीश टाइटलर के खिलाफ 1984 का जो सिख क़त्ल-ए-आम था उसके लिए सीबीआई ने 3 सिखों के कत्ल के लिए चार्जशीच फाइल की थी, उस चार्जशीट पर आज बहस खत्म हुई है। और अब बहस के बाद जज साहब ने जो फैसला है उसको रिजर्व रखा है। 2 अगस्त की डेट दी है, 2 अगस्त को जज साहब अपना फैसला सुनाएंगे।
#एस फुल्का