गुरु पुर्णिमा पर पीएम मोदी ने बधाई दी 

नई दिल्ली, 21 जुलाई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत गुरु पुर्णिमा का पवित्र पर्व मना रहा है। मैं आप सभी और सभी देशवासियों को ज्ञान और आध्यात्म के इस पर्व की बधाई देता हूं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में हम भारत की 350 से अधिक प्राचीन धरोहरों को वापस लाए हैं। प्राचीन धरोहरों का वापस आना वैश्विक उदारता और इतिहास के प्रति सम्मान के भाव को दिखाता है। ये कार्यक्रम भारत के लिए एक गौरवशाली उपलब्धि से जुड़ा है। मुझे बताया गया है कि हमारे उत्तर पूर्वी भारत के ऐतिहासिक 'मोइदम' को यूनेस्को विश्व धरोहर में  शामिल होना प्रस्तावित है। ये भारत की 43वीं विश्व धरोहर साइट और और उत्तर पूर्वी भारत की पहली धरोहर होगी जिसे यह दर्जा मिल रहा है।