नीति आयोग संघीय ढांचे की महत्वपूर्ण संस्था है- पीयूष गोयल

नई दिल्ली, 24 जुलाई - केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "...नीति आयोग संघीय ढांचे की महत्वपूर्ण संस्था है, नीति आयोग सभी राज्यों और केंद्र सरकार के बीच विचार-विमर्श, संवाद करके देश की आगे की विकास के विषयों पर समाधान, आगे का रास्ता, नए नीतियां, नई योजनाएं, आज की योजनाओं की समीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है... यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ विपक्षी पार्टियां सोच रही हैं कि नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करें, यह फिर एक बार बता रही हैं कि उनकी व्यक्तिगत सोच और राजनीति देश से ऊपर है... कांग्रेस और INDI गठबंधन के सदस्यों को बेबुनियाद कारणों से बहिष्कार करने की आदत पड़ गई है, इनकी प्राथमिकता जनता की सेवा नहीं बल्कि अपनी निजि राजनीति है...वे आरोप लगा रहे हैं कि कुछ राज्यों को बजट में पैसा नहीं मिला है। मुझे लगता है कि या तो उन्हें बजट पढ़ना नहीं आता या फिर वे इसे पढ़ना नहीं चाहते।