सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर

चंडीगढ़, 31 जुलाई- जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की गई है। उनके लोकसभा चुनाव को चुनौती दी गई है। गौरव लूथरा ने याचिका दायर की है। अदालत में याचिका दायर की गई है जहां प्रतिवादी को 12 अगस्त तक जवाब देने को कहा गया है, जिसकी अगली सुनवाई भी है। याचिका में कहा गया है कि ई.सी.आई नियमों के मुताबिक खर्च सहित दस्तावेज जमा करने में उल्लंघन किया गया है। 

#सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर