कुल्लू में NDRF की टीम रेस्क्यू के लिए भेजी
कुल्लू,01 अगस्त कुल्लू उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने प्रदेश में बादल फटने पर बताया, "रात को विभिन्न जगहों पर बादल फटने की घटना हुई, सबसे ज्यादा नुकसान निरमंड क्षेत्र में हुआ है, बागीपुर में PWD के दो पुल बह गए। श्रीखंड महादेव यात्रा के बेस कैंप के पास भी बादल फटा, वहां 8-9 घर बह गए। तलाशी अभियान जारी है। एक CISF टीम, एक होम गार्ड की टीम तलाशी कर रही है... SDRF की टीम मौके पर मौजूद है और राहत व बचाव कार्य जारी है... लोगों को बचाने के लिए NDRF की टीम को भी भेज दिया गया है... 7 लोग बागीपुर में और 3 लोग समेज में लापता हैं, 8-9 घर बह गए हैं। अब तक वहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है..."
#कुल्लू