भारत भूषण आशु को जालंधर की सेशन कोर्ट में ईडी ने किया पेश
जालंधर , 2 अगस्त -भारत भूषण आशु को जालंधर की सेशन कोर्ट में ईडी ने पेश किया पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु ईडी ने पूछताछ के लिए पेश होने को लेकर दो दिन पहले नोटिस जारी किया था. कांग्रेस नेता गुरुवार (1 अगस्त 2024) को को सुबह 10:30 से 11:00 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उनसे 8 से 9 घंटे लगातार पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया था . इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच करवाने के लिए जलंधर के सिविल अस्पताल लाया गया.