टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम चीन से हारी
फ्रांस, 6 अगस्त- भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम को चीन के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। प्रथम युगल मैच में एम.ए. लॉन्ग और चुकिन वांग की जोड़ी ने हरमीत देसाई और मानव ठक्कर की भारतीय जोड़ी को 11-2, 11-3, 11-7 से हराया। इसके बाद दूसरे मैच में चीन के झेंडोंग फैन ने अचंता शरथ कमल को 9-11, 11-7, 11-7, 11-5 से हराया। तीसरे मैच में चुकिन वांग ने मानव ठक्कर को 11-9, 11-6, 11-9 से हराया।
#टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम चीन से हारी