भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट: भारत की पूरी टीम पहली पारी में 189 रनों पर आउट
कोलकाता, 15 नवंबर - भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 39 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 189 रनों पर आउट हो गई।
पहली पारी के आधार पर भारत को 30 रनों की बढ़त मिली। खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका की हालत खराब थी। दक्षिण अफ्रीका के 6 खिलाड़ी 89 रनों पर आउट हो चुके थे और उनकी बढ़त केवल 59 रनों की है। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के 4 खिलाड़ियों को आउट किया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 27 रन बनाकर क्रीज पर थे।
#भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट: भारत की पूरी टीम पहली पारी में 189 रनों पर आउट

