PM मोदी ने गुजरात के 14 आदिवासी जिलों के लिए 250 बसों को दिखाई हरी झंडी
नर्मदा (गुजरात), 15 नवंबर - प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए गुजरात के 14 आदिवासी जिलों के लिए 250 बसों को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मां नर्मदा की यह पावन धरती आज एक और ऐतिहासिक आयोजन की साक्षी बन रही है। अभी 31 अक्टूबर को हमने यहां सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई थी। हमारी एकता और विविधता को सेलिब्रेट करने के लिए भारत पर्व शुरू हुआ और आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के इस भव्य आयोजन के साथ हम भारत पर्व की पूर्णता के साक्षी बन रहे हैं। मैं इस पावन अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा को प्रणाम करता हूं।
#PM मोदी ने गुजरात के 14 आदिवासी जिलों के लिए 250 बसों को दिखाई हरी झंडी



