शेख हसीना और साथी अपनी जान बचाने की जल्दबाजी में वहां से निकले : सूत्र

नई दिल्ली, 7 अगस्त (एजेंसी): अपना देश छोड़ने को मज़बूर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके सहयोगियों को खुद को बचाने के लिए भागना पड़ा और उनके साथ भारत पहुंचे ज्यादातर सदस्यों के पास ज़रूरी सामान लेने का समय नहीं था। शेख हसीना, उनकी बहन शेख रेहाना और अन्य साथी सोमवार को ढाका से सी-130 जे. परिवहन विमान से भारत पहुंचे।

#शेख हसीना और साथी अपनी जान बचाने की जल्दबाजी में वहां से निकले : सूत्र