जालंधर के देयोल नगर में विश्वकर्मा मंदिर के पास पुलिस और लारेंस गैंग के बदमाशों में मुठभेड़
जालंधर , 15 जनवरी - पंजाब में बढ़ती क्राइम की वारदातों के खिलाफ लगातार पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज सुबह जालंधर के देयोल नगर विश्वकर्मा मंदिर के पास सीआईए स्टाफ और लारेंस गैंग के बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। मिली जानकारी के अनुसार लंबा पिंड में डबल मर्डर मामले में गिरफ्तार आरोपी को दिल्ली गिरफ्तार किया था।जिसके बाद आज आरोपी को हथियार बरामद करने के लिए घटना स्थल पर लाया गया था। इस दौरान आरोपी ने घटना स्थल से हथियार निकालकर पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी की टांग में गोली लगी और घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।
#जालंधर
# देयोल नगर