घने कोहरे के बीच माघी के दिन श्री मुक्तसर साहिब में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे


श्री मुक्तसर साहिब, 14 जनवरी (रणजीत सिंह ढिल्लों) - माघी जोड़ मेले के मौके पर कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच आज आधी रात से ही श्रद्धालुओं का आना जारी है। सुबह कोहरा बहुत घना होने के कारण आस-पास कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा टूटी गांधी साहिब में माथा टेक रहे हैं और 40 मुक्तों के सामने मत्था टेक रहे हैं। वे कीर्तन का रसपान कर रहे हैं। इसके अलावा, वे पवित्र मुक्त सरोवर में स्नान करके अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं। श्री मुक्तसर साहिब जाने वाले सभी रास्तों पर श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाए गए हैं।

#श्री मुक्तसर साहिब