घरेलू क्रिकेट में भी मिलेगा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड: जय शाह
नई दिल्ली, 27 अगस्त- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि सभी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए पुरस्कार राशि दी जाएगी। इससे पहले रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाता था। लेकिन अब पुरुष के साथ-साथ महिला क्रिकेट के घरेलू टूर्नामेंट में भी पैसा दिया जाएगा। जय शाह ने देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, इसमें उन्होंने लिखा, 'BCCI के घरेलू क्रिकेट प्रोग्राम में आने वाले सभी विमेंस और जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में अब से प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को प्राइज मनी दी जाएगी। शाह ने आगे लिखा, 'घरेलू क्रिकेट में अच्छी परफॉर्मेंस को रिवॉर्ड दिया जाना जरूरी है।