दिल्ली में प्रदूषण की ये हालत है कि स्कूल में प्रदूषण की छुट्टियां होती हैं - कमलजीत सेहरावत
दिल्ली, 21 दिसंबर - भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा कि दिल्ली के देश की राजधानी है जिस नाते इस क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर का अलग स्तर होना चाहिए। पिछले 10 साल में दिल्ली ने ऐसी सरकार को झेला है जिसने दिल्ली को पीछे करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज दिल्ली की गली, नाली, सड़क सब टूटे हुए हैं। दिल्ली में प्रदूषण की ये हालत है कि स्कूल में प्रदूषण की छुट्टियां होती हैं। दिल्ली की ये हालत हो गई है कि किसी घर के नल से आप पानी नहीं पी सकते हैं। पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। आज हम दिल्ली वालों के बीच में आए हैं कि वे हमें बताएं कि वो दिल्ली को किस तरह देखना चाहते हैं। इन सुझावों को एकत्रित करके हम अपना घोषणा पत्र लाएंगे और उसे लागू भी करेंगे।
#दिल्ली में प्रदूषण की ये हालत है कि स्कूल में प्रदूषण की छुट्टियां होती हैं - कमलजीत सेहरावत