कोर्ट ने नेता के. कविता के लिए रिहाई वारंट किया जारी
नई दिल्ली, 27 अगस्त - दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केसविच राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि बी.आर.एस. नेता के कविता के लिए रिलीज वारंट जारी कर दिया है। अदालत ने उसके पति और भाईयों को आदेश दिया। सांसद रवि चंद्रा द्वारा पेश किया गया ज़मानत बांड स्वीकार कर लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज के. कविता को ज़मानत दे दी है।
#कोर्ट ने नेता के. कविता के लिए रिहाई वारंट किया जारी