हिमाचल सरकार की मंशा पर बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने उठाए कई सवाल
शिमला, 30 अगस्त - बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि बीेजेपी के विधायक दल ने प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री और रेवेन्यू मंत्री की ओर से जिम्मेदारी से उत्तर ना देने की वजह से वॉकआउट किया है। उन्होने हिमाचल सरकार द्वारा कई प्रोजेक्ट्स बंद करने की जानकारी देते हुए हिमाचल सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू के काम करने के तरीके को गलत बताया।